भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषणा की तैयारी कर ली है। 12वीं कक्षा का परिणाम इसी सप्ताह घोषित होने की उम्मीद है, वहीं अगले सप्ताह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। 10वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने पर काफी विवाद हुआ था और काफी स्कूल संचालकों, अभिभावकों, परीक्षार्थियों ने परीक्षा दोबारा कराने या ग्रेस मार्क्स देने की मांग की थी।
बोर्ड अधिकारियों ने उनकी गुहार सुनी और विशेषज्ञों की राय के बाद गणित विषय की परीक्षा में विद्यार्थियों को आउट ऑफ सिलेबस आए प्रश्नों के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि तीन सवाल आउट ऑफ सिलेबस थे, जिनके बदले करीब 10 अंक तक ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है। वह है टॉपर्स की सूची जारी करना। बोर्ड की ओर से टॉपर्स की सूची तैयार की गई है और परिणाम के साथ इसे भी जारी किया जाएगा। पिछले साल के दौरान टॉपर्स की सूची जारी नहीं की गई थी।
उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू
संभावना है कि 10 या 12 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए। इसके बाद 15 मई को 10वीं का परिणाम घोषित होने की संभावना है। फरवरी-मार्च माह में हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में करीब 1434 परीक्षा केंद्रों पर करीब 522529 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। इनमें 10वीं के करीब 293746 और 12वीं में करीब 223713 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षाओं के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य शुरू हुआ।
12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेशभर में 78 और 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 48 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए। 10वीं के मूल्यांकन के लिए 7030 शिक्षकों और 12वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 4812 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। अब अंकन कार्य पूरा हो गया है और परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मैथ में अधिकतर परीक्षार्थी पास
10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने गणित के सवालों पर सवाल उठाए थे। प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस होने की बात कही थी। जिसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपने विशेषज्ञों से जांच करवाई। सूत्र बताते हैं कि विशेषज्ञों ने तीन सवालों को आउट ऑफ सिलेबस पाया। जिसके आधार पर परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि ग्रेस मार्क्स ने बहुत सारे परीक्षार्थियों को नैया पार लगा दी है। इंटरनल असेसमेंट और परीक्षा के अंक मिलाकर पास प्रतिशतता के फॉर्मूले से अधिकतर परीक्षार्थी पास हो गए हैं और परिणाम इस बार भी बेहतर रहेगा मगर पिछले वर्ष की तरह 95 प्रतिशत तक नहीं होगा।
जून में ही फिर मिलेगा परीक्षा का मौका
अगले सप्ताहभर में घोषित होने वाले परिणाम के बाद रि-अपीयर या फेल होने वाले परीक्षार्थियों को पास होने का एक और मौका भी जल्द ही मिलेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन योजना बना रहा है कि परीक्षार्थियों को जून माह में ही दोबारा परीक्षा का मौका दे दिया जाए ताकि जुलाई से पहले उनका फिर से परिणाम घोषित हो सके और वे जुलाई में होने वाली कालेजों की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सके और उनका एक साल खराब न हो।