Madhya Pradesh, State

परेशन मुस्‍कान के तहत चौकी विक्रमपुर द्वारा गुम हुए नाबालिक बालिका को भोपाल से किया दस्‍तयाब

डिंडौरी
ऑपरेशन मुस्‍कान के तहत गुम  हुए नाबालिक  बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा  अभियान चलाया जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार समस्‍त थाना /चौकी को उक्‍त अभियान के तहत त्‍वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं जिसके तारतम्‍य  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन एवं अनु.अधि.(पुलिस) शहपुरा  मुकेश अबिंद्रा व थाना प्रभारी शाहपुर  हरिशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विक्रमपुर द्वारा गुमशुदा बालिका को भोपाल  से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

विशेष भूमिका –   चौकी प्रभारी विक्रमपुर सउनि. संतोष यादव , सउनि. मो. एजाज कुरैशी, साइबर सेल से  प्र.आर.202 मुकेश प्रधान, आर. 20 जगदीश की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *