इस्लामाबाद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था और अब से कुछ दिन में फिर से शुरू होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। हालांकि पीएसएल को लेकर अभी तक कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा रहे बांग्लादेश स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान में हुए हमलों का जिक्र करते हुए बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर विदेशी खिलाड़ियों से ड्रोन हमले की बात छिपाई और टूर्नामेंट कराची में खेलने पर दबाव बनाया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरू में टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित करने की कोशिश की, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे रिशाद ने विदेशी खिलाड़ियों को सही तरीके से हैंडल नहीं करने के लिए पीसीबी की आलोचना की है।
रिशाद ने पीसीबी की पोल खोलते हुए कहा, ''मीटिंग हमारी परेशानी को जानने के लिए बुलाई गई थी। हम मौजूदा हालात के बारे में हम क्या सोचते हैं। सभी विदेशी खिलाड़ियों ने कहा कि शेष टूर्नामेंट के लिए सबसे सुरक्षित जगह दुबई है। हां, पीसीबी चेयरमैन ने हमें कराची में शेष मैचों को खेलने के लिए मनाने की कोशिश की। उस समय उन्होंने हमसे ये बात छिपाई कि एक दिन पहले ही दो ड्रोन अटैक हुए हैं, जिसके बारे में हमें बाद में पता चला।''
उन्होंने आगे कहा, "बाद में हम सभी ने फैसला लिया (दुबई जाने का) और पीसीबी चेयरमैन ने भगवान की कृपा से हमें सुरक्षित दुबई पहुंचने में काफी मदद की। उनका और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया।"