Entertainment

विराट के संन्यास पर अनुष्का का भावुक पोस्ट

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने सोमवार को एक पोस्‍ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्‍ट करियर का अंत कर दिया। वहीं, कोहली के संन्‍यास पर उनकी पत्नी अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने एक लंबा-चोड़ा पोस्ट कर अपने पति की रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 ने अपने पति और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर इंस्टाग्राम के जरिए भावुक प्रतिक्रिया दी। अपनी पोस्ट में अनुष्का ने बताया कि भले ही उन्हें अंदेशा था कि विराट एक दिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, लेकिन जब यह पल आया, तो उन्होंने इसे पूरे प्यार और गरिमा के साथ स्वीकार किया। सोमवार को विराट के संन्यास की खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया और करोड़ों दिलों को दुखी कर दिया। इस पर आई अनुष्का शर्मा की पहली प्रतिक्रिया भी झट से वायरल हो गई है। इस पर दोनों के चाहने वाले लगातार अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं।
 
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संग किसी टेस्ट मैच से ली गई एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों व्हाइट ट्विनिंग किए बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं। विराट अनुष्का के कंधे पर हाथ रख पोज दे रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'लोग भले ही रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करें, लेकिन मैं उन आंसुओं को हमेशा याद रखूंगी जो आपने कभी किसी को नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो सबकी नजरों से छिपे रहे और इस फॉर्मेट के प्रति आपके निस्वार्थ प्रेम को। मुझे पता है कि इस सफर ने आपसे कितना कुछ लिया है।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और परिपक्व और विनम्र होकर लौटे। इस सफर में आपको बढ़ते हुए देखना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात रही है। किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है। सफेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी होता है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।'

बता दें, रिटायरमेंट अनाउंस करने के अनुष्का शर्मा को पति विराट कोहली संग कुछ घंटे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां दोनों सिंपल और क्यूट अंदाज में नजर आए थे। वहीं, अब पति के संन्यास पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *