Entertainment

3 साल के अभिनेता ने 1 साल में बनाई 36 फिल्में, तोड़ा अक्षय-सलमान का रिकॉर्ड, बेटा भी रह गया पीछे, नेटवर्थ उड़ा देगी नींद

मुंबई

आजकल कई फिल्में प्रोडक्शन में देरी और स्पेशल इफेक्ट की वजह से बनने में सालों लग जाते हैं। कुछ एक्टर्स एक ही फ़िल्म पर लंबे समय तक ध्यान देते हैं, जबकि कुछ जल्दी-जल्दी एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर चले जाते हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिसने एक साल में सबसे ज़्यादा फ़िल्मों में काम करके रिकॉर्ड बनाया है।

वह एक्टर ममूटी हैं। उन्होंने 1971 में 'अनुभवंगल पालीचाकल' में एक छोटे से रोल के साथ एक्टिंग की शुरुआत की। उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म 'मेला' (1980) थी। जल्द ही, वे मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक बन गए।

बेटे को लग गए 13 साल

साल 1982 में ममूटी ने 24 फिल्मों में काम किया। 1983 से 1986 तक उन्होंने हर साल 36, 34, 28 और 35 फिल्मों में काम करके अपना सिलसिला जारी रखा। उनके समर्पण ने उन्हें इंडस्ट्री के सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक बना दिया। ममूटी ने 400 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है। 1983 में उन्होंने एक साल में 36 फ़िल्मों में काम किया था, जबकि उनके बेटे दुलकर सलमान को इतने ही फ़िल्मों में काम करने में 13 साल लग गए।

उनकी फिल्म बन गई सबसे बड़ी हिट

उनकी 1983 की फिल्म 'आ रात्री' 1 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फिल्मों में से एक बन गई। कूडेविडे और अडियोझुक्ककल जैसी हिट फिल्मों ने उनकी प्रतिभा को उजागर किया। उन्होंने आई.वी. ससी और एम.टी. वासुदेवन नायर जैसे टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम किया। ममूटी ने मथिलुकल के लिए अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता। उन्होंने विधेयन और पोंथन माडा के लिए फिर से पुरस्कार जीता। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (2000) में उनके रोल ने उन्हें एक और राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया।

ममूटी की नेट वर्थ

340 करोड़ रुपये की कुल नेट वर्थ के मालिक ममूटी की शानदार लाइफस्टाइल उनकी महंगी चीजों में से एक है।

ममूटी

ममूटी, साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। उन्हें उनके शानदार अभिनय और फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो आज भी स्क्रीन पर आते हैं तो बवाल ही मचा जाते हैं। उनके नाम एक साल में 35 फिल्में देने का रिकॉर्ड है। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, एक्टर ने साल 1986 में 35 फिल्में की थी। इनमें से कई हिट साबित हुई थीं। इस साल वो छा गए थे।
मोहनलाल

साउथ एक्टर मोहनलाल आज भी जब स्क्रीन पर आते हैं तो उनकी फिल्मों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। उनकी किसी भी फिल्म की अनाउंसमेंट होती तो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। ऐसे में मोहनलाल के नाम एक साल में 34 फिल्में करने का रिकॉर्ड है। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उन्होंने साल 1986 में 34 फिल्मों में काम किया था और उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी।
कृष्णा

एक्टर कृष्णा, साउथ के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने एक बार सालभर में 18 फिल्मों में किया था, जिसमें अधिकतर हिट रही थीं। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, साल 1972 में कृष्णा की 18 फिल्में रिलीज हुई थीं।
प्रेम नाजिर

इस लिस्ट में अगर किसी के नाम एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वो हैं मलयाली एक्टर प्रेम नाजिर। उन्होंने 1979 में इतनी फिल्में बनाई थी कि सोच भी पाना मुश्किल होगा। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, प्रेम नाजिर ने एक साल में 41 फिल्में की थी। इस लिहाज से एक महीने में करीब 3-4 फिल्में की होती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *