Entertainment

अरुणिता कांजीलाल ने इश्क मुबारक, दर्द मुबारक गाने की झलक की शेयर , फैन ने लगाई क्लास

मुंबई

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में थे। दोनों जब स्टेज पर परफॉर्म करते थे तो आग लगा देते थे। इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। धीरे-धीरे इनके अफेयर की चर्चा होने लगी। मेकर्स ने भी इनकी केमिस्ट्री को खूब भुनाया। बाद में पवनदीप इस सीजन के विनर बने और अरुणिता संग कई म्यूजिक वीडियो भी किए। पर धीरे-धीरे इनका साथ नजर आना और साथ काम करना कम होता चला गया। बीते दिनों पवनदीप का भयानक एक्सीडेंट हो गया। पर अरुणिता की तरफ से कोई रिएक्शन अब तक देखने को नहीं मिला। अब उन्होंने अपने नए गाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। पर यूजर्स उनसे पवनदीप को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

अरुणिता कांजीलाल ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने 'इश्क मुबारक, दर्द मुबारक' की झलक शेयर की है। उन्होंने बताया कि ये म्यूजिक वीडियो जल्द ही रिलीज होगा। उनके फैंस इस गाने को सुनने के लिए बेकरार हैं। पर कुछ यूजर्स पवनदीप राजन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

एक यूजर ने अरुणिता के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए पूछा, 'पवनदीप और तुम बात नहीं करते हो क्या?' दूसरे ने लिखा, 'पवनदीप भाई का क्या हाल है और तू झूम रही है।' एक और ने तंज कसते हुए लिखा, 'पवनदीप के लिए गाना दर्द मुबारक।' एक और लिखते हैं, 'पवनदीप का इतना मेजर एक्सीडेंट हो गया, पर तुम साथ में नजर नहीं आई। क्या कुछ झगड़ा हो गया है। हम सभी आप दोनों को साथ देखना चाहते हैं।'

पवनदीप का अस्पताल में चल रहा इलाज
मालूम हो कि 5 मई को पवनदीप की कार का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया था। वो और उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पवनदीप अभी भी अस्पताल में है। उनका इलाज चल रहा है। उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। कई ऑपरेशन के बाद अब वो पहले से बेहतर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *