India

बच्‍चों के लिए आर्थिक लेनदेन और बैंक अकाउंट खाेलने के लिए बनवाएं पैन कार्ड

नई दिल्ली

पैन कार्ड को लेकर बहुत से लोग यह सोचते हैं कि बड़े होने पर नौकरी लगने के बाद इसकी ज्‍यादा जरूरत पड़ती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि बच्‍चों का पैन कार्ड भी बनाया जाता है। उसे माइनर पैन कार्ड कहते हैं जिसे 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों और किशोरों के लिए जारी किया जाता है। रिपोर्टों के अनुसार, इसका इस्‍तेमाल मुख्‍य तौर पर आर्थिक लेनदेन के लिए, बच्‍चों का बैंक अकाउंट खाेलने के लिए या फ‍िर उनके नाम पर कोई इन्‍वेस्‍टमेंट करने के लिए किया जाता है। बच्‍चों के पैनकार्ड में कोई फोटो नहीं होती। साइन भी नहीं किए जाते हैं। बच्‍चा जब 18 साल की उम्र पूरी कर लेता है, तो उसी पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाता है। अगर आप अपने बच्‍चे का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है। हम इसका तरीका बता रहे हैं।

बच्‍चे का पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं
अगर आप अपने बच्‍चे का पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें। अपने फोन या लैपटॉप में Google पर जाकर NSDL की वेबसाइट ढूंढें। सिलेक्‍ट ऐप्‍लिकेशन कैटिगरी में जाकर इंडिविजुअल का ऑप्‍शन चुनना है। इसके बाद बच्‍चे का पूरा नाम, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है। कैप्‍चा कोड डालकर डिटेल सबमिट करनी होंगी। डिटेल सबमिट होने के बाद आपके पास एक टोकन नंबर आएगा। उसके बाद आपको 'continue with PAN application form' पर क्लिक करना है। फ‍िर आधार डिटेल्‍स को लिंक करना है। साथ ही पैरंट्स की डिटेल, आय की जानकारी देनी है और मांगे गए डॉक्‍युमेंट्स अपलोड करने हैं। आखिर में जरूरी फीस का भुगतान करना है, जिसके बाद अगले 15 दिनों में पैन कार्ड आपके अड्रेस पर डिलिवर कर दिया जाएगा। पैनकार्ड तैयार होने के बाद उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। यहां ध्‍यान देने वाली बात है कि पूरा प्रोसेस पैरंट्स की निगरानी में होता है, क्‍योंकि बच्‍चा पैन कार्ड के लिए अप्‍लाई नहीं कर सकता।

इन कागजों की होती है जरूरत
बच्‍चे का पैन कार्ड बनवाने के लिए मुख्‍य तौर पर उसका आइडेंटिटी प्रूफ, ऐज प्रूफ और अड्रेस प्रूफ चाहिए होता है। आइडेंटिटी प्रूफ में आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि शामिल होते हैं। आधार कार्ड सबसे कॉमन है आप उसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अड्रेस प्रूफ के तौर पर भी आधार कार्ड दिया जा सकता है। चाहें तो डोमिसाइल सर्टिफ‍िकेट लगा सकते हैं। अगर बर्थ सर्टिफ‍िकेट मांगा जाए, तो वह भी दे दें।

बच्‍चे का पैन कार्ड बनाने में कितना खर्च
पैनकार्ड बनवाने में बहुत खर्च नहीं आता है। अगर आप ऑनलाइन अप्‍लाई करते हैं तो करीब 101 रुपये में काम हो जाएगा। बहुत से लोग नजदीकी साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र में जाकर भी यह काम करवाते हैं, वहां भी तकरीबन 200 रुपये में काम हो जाता है। ऐप्‍लिकेशन देने के लगभग 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड आपके दिए गए अड्रेस पर‍ डिलिवर हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *