TIL Desk लखनऊ: लखनऊ के किसान पथ पर डबल डेकर बस मे लगी भीषण आग | 2 बच्चे,2 महिलाओ समेत 5 लोगो की ज़िंदा जलकर मौत |
हादसे मे वक्त सभी यात्री सो रहें थे | बिहार से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट बस | धुआं भरने के बाद बस मे लगी भीषण आग | बस का कंडक्टर और ड्राइवर डबल डेकर बस से कूद कर भागे हुए फरार |
सूचना मिलते ही आसपास के लोग और दमकल की गाड़िया और PGI पुलिस मौके पर पहुंची | मौके पर पहुंची पुलिस आग पर काबू पाने के बाद मृतको के शव को बस से निकलवाने मे जुटी | PGI थाना क्षेत्र के किसान पथ की घटना |