TIL Desk फर्रुखाबाद (यूपी): बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे भाई-बहन को रोडबेज बस ने कुचला दोनो की दर्दनाक मौत |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना पाली की रहने वाली शारदा अपने भाई अबध सिंह के साथ बाइक से फर्रुखाबाद गंगा स्नान करने के लिए आ रही थी |
थाना राजेपुर के गांव गांधी के निकट रोड बेज की अनियंत्रित बस ने बाइक सवार भाई बहन को कुचल दिया |
रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार दोनो भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई |
मृतका के घायल भाई अबध को उपचार के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया |
उपचार के दौर घायल अबध की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
बाईट:: सुनील (मृतका का बहनोई)