Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ : गोसाईगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़; 1 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार

लखनऊ : गोसाईगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़; 1 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार

TIL Desk लखनऊ:👉राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हत्या, गोकशी, गैंगस्टर और पुलिस कस्टडी से भागने के मामलों में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया |

मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 17.05.2025 को बेली अंडरपास जेल रोड के निकट बदमाशों से गोसाईगंज पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें स्विफ्ट डिजायर गाड़ी DL1C 3934 से आए बदमाशों में से एक बदमाश को गोली लगी है और शेष दो बदमाश मौके से भाग गए हैं इनको पकड़ने हेतु टीम कॉम्बिग के लिए भेजी है। घायल बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा पुत्र तौफीक निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। 05 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे थाना गोसाईगंज पर एक 12 टायर ट्रक में 20 गोवंश मिले थे। गाड़ी खराब होने के कारण उपरोक्त अपराधी एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से मौके से भाग गए थे।

उपरोक्त अपराधियों के पुनः लखनऊ आने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर जेल रोड पर बेली अंडरपास पर मुलजिमों का सामना पुलिस से हो गया जिन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से अवैध शस्त्र से फायर किया पुलिस ने आत्मरक्षा व कर्तव्य पालन करते हुए फायर किया और मुठभेड़ मे अभियुक्त शोएब पकड़ा गया, अभियुक्त शोएब के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी गैंगस्टर, पुलिस अभिरक्षा से भागने के 08 से ज्यादा मुक़दमे है जिसे अविलम्ब उपचार निकटतम अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *