Punjab & Haryana, State

कांग्रेस हमेशा गंदी राजनीति करना चाहती है, उसे गंदी राजनीति के लिए कोई भी मुद्दा चाहिए: खेल राजयमंत्री

पलवल
प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को पलवल शहर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न रास्तों और नालियों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल भी मौजूद थे। खेल राजयमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गंदी राजनीति करना चाहती है, उसे गंदी राजनीति के लिए कोई भी मुद्दा चाहिए। हमने सेना की हौसला अफजाई के लिए तिरंगा यात्रा निकाली है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से जो पाकिस्तान को भारत ने जबाब दिया है और सेना के सम्मान में पूरा देश तिरंगा यात्रा निकाल रहा है।

बता दें खेल मंत्री गौरव गौतम ने वार्ड नंबर 8 में रास्ते और नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और वार्ड नंबर 13 में गुप्ता नर्सिंग होम से श्रद्धानंद पार्क तक बीएमबीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल शहर में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। लोगों की जन समस्याओं का निदान किया जा रहा है। आमजन को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पलवल में रेलवे लाइन पार इस्लामाबाद कॉलोनी को ईश्वर नगर और शमशाबाद का एरिया है उसे शार्क नगर बनाने का प्रस्ताव कमेटी को भेजा गया है।

गौरव गौतम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जन लोगों को सबूत चाहिए वह पाकिस्तान जाकर वहां के एयरबेस और आतंकवादी ठिकानों को देखेें। हमारी सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए और पाकिस्तानी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *