Punjab & Haryana, State

जासूसी में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा पर क्या खुलासे- फॉरेन टूर, लग्जरी होटल, पैसों की बरसात…

चंडीगढ़

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. पाक खुफिया एजेंसियों से जुड़े जासूसी मामले में गिरफ्तार मल्होत्रा पहले पाकिस्तान गईं, फिर कश्मीर का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीधे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के संपर्क में थी. हरियाणा पुलिस के अनुसार, यह कोई साधारण 'यात्रा व्लॉगर' का मामला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर षड्यंत्र है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान थी एक्टिव

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियां और संपर्क विशेष रूप से संदिग्ध पाई गई हैं. पुलिस के मुताबिक, वह इसी दौरान PIOs के संपर्क में थीं और संवेदनशील सूचनाएं व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए साझा कर रही थी.

कश्मीर दौरे और पाकिस्तान लिंक पर गहन जांच

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थीं, और उससे पहले पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी थीं, जो एक प्रायोजित यात्रा मानी जा रही है. पुलिस अब इन यात्राओं के आपसी संबंध और उद्देश्य को खंगाल रही है.  पुलिस ने ये भी बताया कि वह एक बार चीन भी गई थीं और वहाँ का वीज़ा माँगते हुए वीडियो भी शेयर किया था. वह अन्य भारतीय यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के भी संपर्क में थीं, जिनके पाक एजेंसियों से जुड़ाव की आशंका पर भी अब जांच चल रही है.

पाकिस्तानी एजेंट से गहरे संबंध

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने खुलासा किया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग, नई दिल्ली में तैनात एक अधिकारी के सीधे संपर्क में थीं, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अमान्य राजनयिक प्रतिनिधि (persona non grata ) घोषित कर देश से निष्कासित किया है. एफआईआर के अनुसार, मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के दौरान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क किया था.

 
सोशल मीडिया की आड़ में खुफिया जाल

ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद JO’ और इंस्टाग्राम अकाउंट मिलाकर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनका उपयोग कर वह पाकिस्तानी नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही थीं. पुलिस के अनुसार, यह एक तरह का 'नैरेटिव वॉरफेयर' है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एजेंट के रूप में विकसित किया जाता है.

अब तक की कार्रवाई

– ज्योति मल्होत्रा को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

– उन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

– पुलिस उनके लैपटॉप व मोबाइल उपकरणों का फोरेंसिक परीक्षण कर रही है.

– पैसे का लेनदेन, यात्रा विवरण, और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हुई बैठकों की जांच जारी है.

– पुलिस और केंद्रीय एजेंसियाँ अब इस मामले के गहरे नेटवर्क की जांच कर रही हैं, और इस मामले में और भी भारतीय संपर्कों की भूमिका की जांच हो रही है.

पूछताछ के बाद कई हिरासत में :

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार को अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पर्यटन और IT विभाग के प्रमुख हरकीरत सिंह को हिरासत में लिया गया है.

HSGMC कर्मचारी हरकीरत सिंह को पुलिस ने जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया है. हरकीरत ने ज्योति को दो बार पाकिस्तान का वीजा दिलाने में मदद की थी. हरकीरत HSGMC के जरिए पाकिस्तान यात्रा के लिए जत्थों के वीजा का प्रबंध करते थे. इसी के जरिए उसने ज्योति के वीजा का भी प्रबंध किया. हरकीरत सिंह मुल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र का निवासी है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि HSGMC के भीतर और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क से जुड़कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं.

ज्योति मल्होत्रा हर महीने कमाती हैं इतने पैसे

कमाई का क्या सोर्स?

एसपी सावन के मुताबिक, ‘केंद्रीय एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन में हरियाणा पुलिस ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही है. हम उसकी आय के स्रोतों का पता लगाने के लिए उसके वित्तीय लेनदेन और ट्रैवल हिस्ट्री का विश्लेषण कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उसकी ज्ञात आय के स्रोत उसकी विदेश यात्रा से मेल नहीं खा रही हैं. हमें बाहरी फंडिंग की आशंका है. कहने को वह केवल एक ट्रैवल ब्लॉगर थी.’ एसपी ने कन्फर्म किया कि ज्योति मल्होत्रा ​​​​का पीआईओ के साथ सीधा संपर्क था.
ओडिशा पुलिस ने क्या बताया

वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल के हवाले से बताया कि पुलिस ने पाया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति एक यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जेओ’ चलाती है. वह सितंबर 2024 में पुरी घूमने आई थी, जहां उसकी मुलाकात एक महिला यूट्यूबर से हुई. ज्योति के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमशः 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. उस पर आरोप है कि वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी. 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में शामिल होने के आरोप में उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था. ज्योति को 17 मई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *