TIL Desk लखनऊ: राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने आज 25 दिव्यांग विद्यार्थियों की टीम को आईपीएल मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम, लखनऊ रवाना किया।
विद्यार्थियों को यह विशेष अवसर ग्रीन प्लाई के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया। प्रो. झा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि दिव्यांग बच्चे खुद को किसी से कम न समझें और समाज की मुख्यधारा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में अधिक से अधिक निजी संस्थाएं आगे आकर दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण में सहयोग करें।