लखनऊ
आपने आज तक बैंक की ऑडिट, कोई कार्य चल रहा है तो उसकी ऑडिट रिपोर्ट सुनी या देखी होगी. लेकिन अब योगी सरकार विधायकों का ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराने वाली है. 2027 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सरकार और संगठन ने प्लान तैयार कर लिया है. लिहाजा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड जल्द तैयार किया जाएगा.
दरअसल, जनता से किये वायदे और विधायक की विधानसभा में हुए कार्यो की जमीनी हकीकत का आंकलन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायकों के विधानसभाओं का ऑडिट कराएंगे. ये ऑडिट विधानसभा चुनाव 2027 से पहले करवाया जाएगा और पार्टी में उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट कार्ड पर ही वर्तमान विधायक का टिकट निर्भर करेगा.
हैट्रिक की तैयारी
बीजेपी चुनाव से पहले विधायकों की कार्यप्रणाली को कसौटी पर कसकर तभी टिकट देने के मूड में है. जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायको का सर्वे करवाने का निर्णय लिया है. सूत्रों की मानें तो टिकट बांटने से पहले सभी विधायकों का आंकलन जरूरी बताया जा रहा है. इसके अलावा दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है.