Punjab & Haryana, State

सीएम मान ने आज राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया, मिशन रोजगार के तहत चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर में नियुक्ति पत्र बांटे

पंजाब
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मान ने मिशन रोजगार के तहत आज चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर में नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान सीएम मान ने 11 विभागों में नियुक्त किए गए 450 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज करीब 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। चंडीगढ़ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कृषि विभाग में 184, जल संसाधन विभाग में 28, खेल विभाग में 55 प्रशिक्षक, स्थानीय निकाय विभाग में 63 फायरमैन और 24 सहायक नगर योजनाकार, स्वास्थ्य विभाग में 6, शिक्षा विभाग में 26, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में 26, पुडा में 22, आबकारी एवं कराधान विभाग में 2, वित्त विभाग में 10 और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में 4 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपने बहुत त्याग किया है। यदि युवाओं को यहीं रोजगार मिलेगा तो वे बाहर जाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, राजगुरु-सुखदेव समेत कई शहीदों ने अंग्रेजों को यहां से खदेड़ने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन अब हम वापस अंग्रेजों की नौकरी करने जा रहे हैं।

वहीं सीएम मान ने कहा कि, युवा 37 साल की उम्र में सरकारी नौकरी की दौड़ से बाहर हो जाते हैं और नेताओं की रिटायर्डमेंट की कोई उम्र नहीं होती है। नेताओं को 60 साल की उम्र में भी टिकट मिल जाती है। सीएम मान ने कहा कि, पंजाब में 54 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई है। हमारे नौकरी देने को कोई चुनौती न दे पाएं इसलिए पक्के तौर पर काम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *