नई दिल्ली
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी. इस दौरे के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है. वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है. वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल में धूम मचाकर रख दी है.
आयुष और वैभव ने आईपीएल में काटा गदर
ध्यान रहे आयुष और वैभव दोनों का ही IPL 2025 में बल्ला गरजा है. आयुष ने आईपीएल 2025 के 6 मैचों में 206 रन बनाए. जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 का दर्ज किया गया था.
वैभव सूर्यवंशी की अंडर-19 टीम में एंट्री
बता दें कि आईपीएल 2025 में भले ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है 14 साल के वैभव और 17 वर्षीय आयुष ने बता दिया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो लंबे रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं।
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अभी तक 7 मैच खेले हैं और 206.56 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन बनाए हैं। IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। बात करें आयुष म्हात्रे की तो आईपीएल 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रिप्लेसमेंट करने का फैसला किया। 17 साल के स्टाइलिश बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं और 187.27 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 206 रन बनाए हैं।
भारत की इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
भारतीय अंडर 19 टीम का इंग्लैंड में शेड्यूल
24 जून: वॉर्म-अप मैच – लोबोरो यूनिवर्सिटी
27 जून: पहला वनडे – होव
30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
2 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
5 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकेनहैम
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेम्सफोर्ड