गुरुग्राम
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। बीते तीन दिनों के भीतर दो नए संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्वास्थ्य निगरानी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी में सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों, तो वे तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें।
जानकारी के अनुसार, संक्रमित महिला हाल ही में मुंबई की यात्रा करके लौटी थी। लौटने के बाद जब उसमें हल्के लक्षण दिखे तो जांच कराई गई, जिसमें उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरा मामला एक बुजुर्ग व्यक्ति का है, जिनमें संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद परीक्षण किया गया था।
फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और कुछ दिनों से बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी शिकायतों से पीड़ित था। जैसे ही रिपोर्ट आई, सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन ने इसे आईएचआईबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने संक्रमित के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही परिजनों की भी कोरोना जांच कराई गई है।