Bihar & Jharkhand, State

टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर ने पत्नी और अपनी दो नाबालिग बेटियों समेत लगाई फांसी

जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार ने पत्नी और अपनी दो नाबालिग बेटियों समेत फांसी लगा ली। चारों के शव एक कमरे में फंदे से लटके मिले। मृतकों में टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर ऑफिसर कृष्ण कुमार (45), उनकी पत्नी डॉली देवी (38) और दो बेटियां पूजा (13) व मईया (7) शामिल हैं। पड़ोसियों ने बताया कि पूरा परिवार दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था।

आर्थिक परिशानी और कैंसर बना मौत की वजह
कृष्ण कुमार के पिता सुविंदा तिवारी ने बताया कि, 16 दिन पहले ही कृष्ण कुमार के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार सुबह देर तक बेटे-बहू का गेट नहीं खुला। वे लोग देर से उठते थे, इसलिए ध्यान नहीं दिया। हम अपनी दवा लेने TMH चले गए। लौटने पर शाम तक घर में कोई नहीं दिखा तो अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना दी। उन्होंने दरवाजा खोला तो चारों फंदे पर लटके मिले।’ पुलिस को कृष्ण कुमार के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *