Bihar & Jharkhand, State

30 मई बिक्रमगंज और पूरे बिहार के लिए बहुत बड़ा दिन होगा, मंत्री संजय सरावगी ने कहा- करोड़ों की मिलेगी सौगात

बिक्रमगंज (रोहतास)
बिक्रमगंज में 30 मई को प्रधानमंत्री कई विकास योजनाओं का पिटारा खोलेंगे। यह दिन बिक्रमगंज और पूरे बिहार के लिए बहुत बड़ा दिन होगा। स्थानीय संत एसएन ग्लोबल स्कूल में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह बातें कही। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत हुआ। विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनंद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अयूब खां, जिला कार्यवाह दुर्गेश जी आदि ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
 
मंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सह भाजपा के मुख पत्र कमल संदेश के सह संपादक विकास आनंद को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं।

उनके अभिनंदन और तैयारी के लिए एनडीए के बूथ स्तर से लेकर सभी बड़े नेता अभी से ही लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे। यहां के लोग उनको सुनने और देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, जिनके लिए बहुत बड़ा पंडाल बन रहा है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि 2005 से पूर्व बिहार में अपहरण उद्योग था। यहां व्यावसायिक पलायन हो रहा था, लोग औने-पौने दाम में बेचकर भाग रहे थे। अपराधियों और अपराध को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था। आज कोई नहीं कह सकता कि अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। जो भी अपराध करता है, उसपर प्रशासन सख्त कार्रवाई करता है।

2005 में प्रतिव्यक्ति आय मात्र 7200 रुपये थी, जो आज 68 हजार रुपये हो गया है। उस समय बिहार में सरकारी दो इंजीनियरिंग और छह मेडिकल कॉलेज थे। लालू जी के राज में एक भी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नहीं खुला।

आज प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है। मौके पर अनीश सिंह, नरेंद्र सिंह, आफताब अंसारी, रजनीकांत, विकास राय, विनोद चौबे, तनवीर आलम, चुन्नू सिंह, सुजीत सिंह, अंकुर सिंह, अंशु मालवीय, सुनीता कुमारी, पूनम राय, सिमरन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *