रोहतास
सासाराम जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपोखरी गांव में बहन के तिलक समारोह में शामिल होने गया युवक चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी टुनटुन चौहान के रूप में हुई है। दिनारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
शादी के खुशी के माहौल के बीच युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में हत्या के स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सके हैं, लेकिन कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।
बहन के तिलक समारोह में पहुंचा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सुदेश चौधरी की पुत्री की शादी दिनारा के गणपोखरी गांव में तय हुई थी। इसी सिलसिले में तिलक समारोह शनिवार की रात आयोजित किया गया था, जिसमें सुदेश चौधरी का बेटा टुनटुन चौहान भी शामिल हुआ था। तिलक चढ़ाने के बाद बाकी परिजन गांव लौट गए, लेकिन टुनटुन वहीं रुक गया था। अगले ही दिन उसकी मौत की खबर ने परिजनों को सदमे में डाल दिया।
पत्नी से अनबन के चलते मानसिक तनाव में था टुनटुन
परिजनों के अनुसार, टुनटुन चौहान की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसका पत्नी से विवाद शुरू हो गया। बाद में उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने जीजा के घर चली गई। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर टुनटुन पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच
दिनारा थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।