TIL Desk लखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर में पुलिस चौकी के पास मुर्सलिम नाम के युवक को दौड़ा कर मारी चार राउंड गोली, पुलिस चौकी के पीछे निर्माण अधीन बिल्डिंग में जान बचाकर भागा था युवक, बताया जा रहा है स्कॉर्पियो गाड़ी से दौड़ते हुए आ रहे थे कई आरोपी l
घायल युवक मुर्सलिम अपनी स्विफ्ट गाड़ी छोड़कर सड़क पर एक निर्माण अधीन बिल्डिंग में भाग कर छिपने गया था। वहीं पर अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यह सब अचानक हुआ और मार कर भाग गए राजधानी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने होटल में विवाद के बाद गोली चलाई l घायल युवक के शरीर से 3 गोलियां निकाली गईं गंभीर हालत में युवक का RML अस्पताल में इलाज जारी l सीसीटीवी में स्कॉर्पियो सवार भागते हुए दिखाई दिए घायल युवक बाराबंकी के कुर्सी का रहने वाला मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का।