लखनऊ डेस्क/ वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जाने को लेकर लग रहे आरोपों पर सपा नेता आजम खान ने पलटवार करते हुए यह दावा किया है कि उन्होंने कहीं भी वक्फ संपत्ति पर कब्जा नहीं किया है आजम ने कहा कि सरकार बड़े से बड़ा कमीशन बनाकर उनकी जांच करा ले। जांच में अगर दोष साबित हो जाए तो वह सख्त से सख्त सजा पाने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा की एक न्यूज चैनल बेबुनियादी आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है।
रामपुर में मीडिया से बातचीत में आजम खान ने शिया मौलाना कल्बे जव्वाद, सूबे के राज्यमंत्री मोहसिन रजा और सेंट्रल वक्फ काउंसिल के मेंबर एजाज अब्बास नकवी पर भी निशाना साधा। एक बार फिर उन्होंने चैनल पर बेबुनियाद आरोप लगाकर छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए चैनल माफी मांगे, वरना वह अदालत जाएंगे।उन्होंने कहा कि उनका किसी आतंकी संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है।