नई दिल्ली डेस्क/ चार दिन के भारत दौरे पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए | भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग समेत 6 एमओयू पर साइन किए \
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा बयान जारी किया इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम की अगुवाई में दोनों देशों के रिश्तों ने नई ऊंचाइयों को छुआ है | ऑस्ट्रेलिया में लगभग 5 लाख भारतीय रहते हैं, यहां के त्यौहार वहां मनाए जाते हैं शांति, सौहार्द और संतुलन के लिए हमें सहयोग की भावना से आगे बढ़ना होगा पीएम मोदी ने कहा कि हमें आतंकवाद और साइबर सिक्यॉरिटी के लिए विश्व स्तर पर नए तरीके से सहयोग की भावना से विचार करना होगा |
भारतीय पीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंध और आगे बढ़ेंगे और हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मामले में मिलकर काम करने वाले हैं | हमने शिक्षा और शोध के मामले में एक दूसरे को आगे बढ़ाने का काम किया है हमने मिलकर रीसर्च सेंटर बनाने का समझौता किया है | इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “सुप्रभात प्रधानमंत्री टर्नबुलमैल्कम! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का स्वागत किया।”
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की थी. आपको बता दें कि टर्नबुल पहली बार भारत आए हैं. इससे पहले अंतालया में वर्ष 2015 के दौरान जी 20 सम्मेलन से इतर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी मिल चुके हैं | होंगझु में भी दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष हुई थी. अपनी इस यात्रा के दौरान टर्नबुल मुंबई भी जाएंगे और कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे |