रामपुर (यूपी) डेस्क/ राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) के 8 डिब्बे शनिवार को रामपुर के कोसीपुल के पास पटरी से उतर गए। रेलवे के मुताबिक, हादसे में सिर्फ 2 लोग जख्मी हुए हैं। पहले कहा जा रहा था कि हादसे में 15 लोग जख्मी हुए हैं। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि यूपी में पिछले 6 महीनों में यह 5वां रेल हादसा है।
मेरठ से राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी। रामपुर से करीब 4 किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे। डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। एसपी रामपुर केशव कुमार चौधरी ने बताया, 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। घायल लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया, ट्रेन में अब कोई शख्स फंसा नहीं है। स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि यह ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1:10 पर लखनऊ पहुंचती है।
नॉर्थ रेलवे स्पोक्सपर्सन नीरज शर्मा के मुताबिक, “दो लोग घायल हुए हैं। किसी की भी मौत नहीं हुई है।” इससे पहले पुलिस ने 15 लोगों के जख्मी होने की बात कही थी। ट्रेन में सवार सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आरएस सेंगर ने बताया, ”सब कुछ एक झटके में हुआ। ट्रेन में सब अपनी सीटों पर बैठे आराम से सफर कर रहे थे। रामपुर आने वाला था, अचानक 3-4 झटके लगे और ट्रेन में सवार लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। झटका इतना तेज था कि पहले ही झटके से किसी अनहोनी की आशंका हो गई थी।
ट्रेन के पिछले हिस्से के डिब्बे पलट गए। दो-तीन डिब्बे पूरी तरह पलट चुके थे, जबकि कई पटरी से उतर गए। मैं भी उस कोच में सवार था, जो पटरी से उतर गया था। मैं किसी तरह कोच से बाहर निकला। मुझे भी काफी चोट आई है। जो डिब्बे पूरी तरह पलट चुके थे, उसमें कई लोग बुरी तरह फंस गए थे। लहूलुहान लोगों की मदद के लिए पहले ट्रेन के लोग ही दौड़े। रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, मैं खुद हालात पर नजर रख रहा हूं, सीनियर अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिए गए हैं। घायल लोगों को तुरंत मदद के भी इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं, लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी | रेल हादसे को लेकर बीएसएनएल ने हेल्पलाइन नंबर 0522-2635639 और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर- 38363 जारी किए हैं।