आगरा डेस्क/ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को ताजनगरी पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘जिस दिन मैं डिप्टी सीएम बना, मैंने पार्टी अध्यक्ष को अपना प्रदेश अध्यक्ष पद का इस्तीफा सौंप दिया था। अब जैसे ही प्रदेश में नए अध्यक्ष का चयन होगा, मैं उसको चार्ज सौंप दूंगा।’ केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के पत्रकार पर भड़कने के सवाल पर कहा, अखिलेश को जनता नकार चुकी है। वह जल्दी-जल्दी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें कुछ दिन आराम करना चाहिए। जनता उनकी बातों को सीरियसली नहीं ले रही है।’
केशव ने यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले के विकास कार्य की समीक्षा हुई और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। शाम को वह भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में पहुंचे। उनसे मिलने के लिए भाजपा के सांसद और विधायक पहुंचे। उन्होंने फतेहपुर सीकरी और थाना सदर में हुई बवाल पर चर्चा की। नेताओं ने शिकायत की कि इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है। इलाज भी ठीक से नहीं मिल रहा है।
बाद में उन्होंने आगरा बवाल पर मीडिया से कहा, हिंदूवादियों पर गलत मुकदमे की जांच निष्पक्षता से होगी। आवश्यक कार्रवाई होगी। दोषी पुलिसकर्मी और थानेदार पर जरुरत पड़ने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का भी मनोबल नहीं गिरने दिया जाएगा। दोनों के बीच में सामंजस्य बनाए रखते हुए हमारी सरकार का प्रयास है कि जो घटना घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण थी। उन्होंने कहा, अधिकारियों व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक में आगरा को मॉडर्न जिला बनाने पर चर्चा हुई है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए ही ई-टेंडरिंग करवाई जा रही है। प्रदेश में जिन भू-माफियाओं ने सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा किया है उन सबको चिन्हित करके उन पर भी कदम उठाने का फैसला हुआ है।