लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने ईवीएम में छेड़छाड़ की बात कही थी। अरविंद केजरीवाल भी ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं। अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ईवीएम को लेकर कुछ सवाल किए हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर तकनीक के गलत इस्तेमाल होने की बात कही।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चिप से पेट्रोल की चोरी सिर्फ रिमोट के जरिए हो सकती है तो ईवीएम में भी छेड़छाड़ संभव है। तकनीक के गलत इस्तेमाल को रोकने की बात पूर्व सीएम ने कही। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद मायावती ने भी बीजेपी पर ईवीएम में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
यूपी चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने ईवीएम में छेड़छाड़ की बात मुखर तरीके से नहीं कही थी। अब लग रहा है कि केजरीवाल और मायावती के बाद उन्होंने भी ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के कई पेट्रोल पंप पर रेड में खुलासा हुआ है कि चिप के जरिए पेट्रोलकी चोरी हो रही थी।