TIL Desk/ #Saharanpur– #महाराणाप्रतापजयंती के मौके पर कल #सहारनपुर में निकाली गई शोभा यात्रा को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया | जातीय #हिंसा #दलित और ठाकुरों के बीच हुई जिसमें एक युवा ठाकुर युवक की मौत हो गई एवं दर्जनों घायल हो गए | सहारनपुर के शिमलाना गाँव से ठाकुर समुदाय ने महाराणा प्रताप की जन्मतिथि को मनाते हुए एक शोभा यात्रा निकालनी शुरू की। लेकिन जब ये यात्रा शबीरपुर गाँव में पहुँची तो डीजे म्यूजिक को लेकर ठाकुर और दलित समुदाय में कहासुनी हो गयी .मामला बिगड़ गया और दोनों समुदाय में पथराव शुरू हो गया।
मामले की जानकारी फैलते ही आस पास के ठाकुर इकट्ठे हो गए जिन्होंने पच्चीस दलित घरो में आग लगा दी कई मोटर साईकिल में भी आग लगा दी । मामले जानकारी होते ही जब पुलिस घटनास्थल पर पहुची फिर ठाकुर समुदाय ने पुलिस पर भी पथराव किया जिसमे एक सब इंस्पेक्टर घयल हो गया | डीएम और एसएसपी मौके पर पहुँचे जिसके बाद गाँव में पुलिस बल तैनात कर मामले को काबू किया गया |
Like us: www.facebook.com/tilupnewsmail
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)