लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी और परिवार में चल रहा घमासान अभी थमा नहीं है। जहां एक ओेर शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा के गठन पर जोर दे रहे हैं, तो वहीं मुलायम ने भी कहा कि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना उनकी गलती थी। इसी बीच, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव कहा, “अखिलेश भैया को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए।” साथ ही, अपर्णा ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए रीजनल पार्टियों को हिटलर की तरह बताया।
योगी सरकार वन मैन शो की तरह नहीं है। उनके यहां चार लोगों से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है। जबकि रीजनल पार्टी में एक आदमी फैसला या फरमान जारी करता है, जिसे सभी को मानना पड़ता है। रीजनल पार्टियां हिटलर की तरह होती हैं। योगी जी 25 साल की उम्र में अपने दम पर सांसद बने और लगातार पांच बार चुनाव जीता। उन्होंने अपना गढ़ तैयार किया और अब वह यूपी के सीएम हैं। ऐसे में, हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए। उनकी (योगी) सरकार बढ़िया काम कर रही है। अभी तक ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे कहा जाए कि मौजूदा सरकार खराब काम कर रही है।
अखिलेश भैया अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं। मुझे लगता है, अभी तक उन्होंने जो कहा वह किया है। अपना वादा वह पूरा करते हैं। ऐसे में, अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नेताजी को लौटा देना चाहिए। ईवीएम में कोई टेम्परिंग नहीं की गयी है। जब बसपा आई, तब भी ईवीएम थी। जब सपा आई, तब भी ईवीएम थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में जब सपा के 5 सांसद जीते थे और यूपी में सपा सरकार थी तब भी ईवीएम से चुनाव हुए थे। ऐसे में अब कैसे धांधली होगी? हमें अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है। हम अपनों की वजह से हारे हैं।