यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश में योजनाओं के क्रियान्वयन के रोड मैप को तैयार करने के लिए नीति आयोग और यूपी के अफसरों का कार्यकारी ग्रुप बनेगा | ये ग्रुप सभी विभागों के लिए कार्रवाई के बिंदु चिन्हित करेगा | सभी विभाग इस रोड मैप पर आगे कार्रवाई करेंगे | इस ग्रुप में नीति आयोग के डॉ रमेश चंद्र, सीईओ अमिताभ कान्त शामिल होंगे| वहीं नीति आयोग सलाहकार, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, यूपी के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव नियोजन भी इस कार्यकारी ग्रुप का हिस्सा होंगे |
बैठक के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नीति आयोग के सदस्यों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई | जिसमें सीएम योगी ने कहा कि नीति आयोग के अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ आज विकास का कार्यो पर चर्चा की गई | केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा 7 बिंदुओं पर चर्चा हुई | इसमें ट्रांस्फॉर्मिंग यूपी के सपने को साकार करने के लिए कृषि उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के उपाय, ग्रामीण सम्पर्क मार्गों की स्थापना, ग्रामीण विद्युतीकरण, तीव्र डिजिटल कनेक्टिविटी, बेहतर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीण पेयजल सुविधाओं का विकास, स्वच्छ भारत मिशन का क्रियान्वयन, पोषण स्तर में सुधार जैसे बिंदुओ पर चर्चा की गई |
बैठक की जानकारी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांवों की अर्थव्यवस्था ठीक होगी | ग्रामीण परिवारों को बेहतर सुविधाए मिलेंगी | नीति आयोग के साथ बैठक में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान श्रम कानूनों में सुधार को लेकर भी चर्चा हुई| उन्होंने कहा कि जल्द ही नई औद्योगिक नीति के साथ सरकार सामने आएगी | स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी प्रयास किए जाने की आवश्यकता है | कौशल उन्नयन में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी | प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित है |
500 से अधिक आबादी के गांव संपर्क मार्गों से जुड़ेंगे. हम प्रदेश को स्वच्छ जल देने के लिए प्रतिबद्ध है| उत्तर प्रदेश के पास संसाधनों की कमी नहीं है | हमने नीति आयोग के सुझावों का स्वागत किया है | विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है | मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार नीति आयोग किसी राज्य में गया है | भारत को समर्थ बनाना है तो यूपी को समर्थ बनाना होगा | आज के 7.9 फीसदी की दर को 10 प्रतिशत ले जाना है | इसी को लेकर हमने एक कोर ग्रुप बनाया है | हम बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए एक्सप्रेस वे बना रहे हैं | इसके साथ ही लैंड बैंक बनाएंगे, वाटर बैंक भी बनाएंगे | औद्योगिक विकास के लिए वहां हम काम करेंगे |