लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर केक काटने के बाद उनकी किताब ‘संसद में मेरी बात’ का विमोचन किया गया। राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में हुए विमोचन कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक मौजूद रहे।
पुस्तक ‘संसद में मेरी बात’ के विमोचन पर रामगोपाल यादव ने सबसे पहले मेहमानों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘मेरी किताब का विमोचन मेरे जन्मदिन से जोड़ने के लिए शुक्रिया। आज जो कुछ हूं नेता जी की मेहरबानी है। नेता जी ने मेरे ना चाहते हुए भी मुझे राजनीति में मुझे उतरा। नेता जी ने सबसे पहले मेरा नॉमिनेशन ब्लाक प्रमुख की ऐसी सीट से करवाया जहाँ हम पहले कभी जीते नहीं थे। 44 MLA का वोट मुझे मिला और मैं 1992 में राज्यसभा पहुंच गया’।
पुस्तक विमोचन में शिवपाल यादव दीप प्रज्वलन के बाद पहुंचे और मंच के पीछे बैठ गए। कई वरिष्ठ नेताओं की नजर पर शिवपाल पर पड़ी तो उन्हें मंच पर आने को कहा लेकिन वो ना करते रहे। काफी देर तक मनाने के बाद वो मंच पर आकर बैठे।
बता दें कि कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय के रद्द होने के बाद से ही शिवपाल और मुख्यमंत्री अखिलेश के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही है जहां शिवपाल यादव अखिलेश और मुलायम से दूरी बनाए हुए हैं। इससे पहले शिवपाल मुख्यमंत्री के सातवीं कैबिनेट विस्तार में भी शामिल नहीं हुए थे।