हिंदी न्यूज़

आर के नारायण का प्रमुख उपन्यास “गाइड”

टीआईएल डेस्क/सम्पर्कहिंदी- आर. के. नारायण का परिचय यदि विश्व-स्तरीय लेखक के तौर पर दिया जाये तो वो अतिश्योक्ति नहीं होगी | नारायण पहले ऐसे भारतीय लेखक थे जिन्हें विश्व-स्तर पर साहित्यिक ख्याति मिली। ‘गाइड’ उनका ऐसा ही उपन्यास है जिसे साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला और सम्पूर्ण विश्व में लोकप्रिय हुआ । गाइड फिल्म को #अकादमीअवार्ड (ऑस्कर्स अवार्ड) में बेस्ट विदेशी सिनेमा के श्रेणी में भारत की तरफ से भेजा गया था साथ राष्ट्रीय पुस्कार एवं कई श्रेणी में इसे फिल्म फेयर अवार्ड भी मिले थे |
इस उपन्यास में प्रेम का उत्कर्ष तो दीखता ही है, साथ ही इसमें जीवन के बहुत-से अर्थ खुलकर सामने आते हैं । इसमें जीवन की उलझी हुई परतों को बहुत ही मार्मिक ढंग से व्यक्त किया गया है। इसी उपन्यास पर #देवआनंद ने फिल्म भी बनायी जिसमें वो अभिनेता भी थे और #वहीदारहमान अभिनेत्री थी | जिसकी लोकप्रियता पुस्तक की तरह सम्पूर्ण विश्व में बनी | आर. के. नारायण की यह क्लासिक रचना जितनी बार पढ़ी जाये उतनी बार कम है | भारत के विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट “आर के लक्ष्मण” आपके सगे भाई थे |
———-
आर के नारायण (रासीपुरम कृष्णस्वामी एय्यर नारायण स्वामी)
जन्म: 10 अक्टूबर, 1906, #चेन्नई |
मृत्यु: 13 मई , 2001, चेन्नई |
प्रमुख कृतियाँ: #मालगुडीडेज (1942) (संकलन) | उपन्यास- द #गाइड (1958) | उपन्यास- पेन्टर की प्रेम कहानी |
#रामायण | द #महाभारत
शैलियाँ- उपन्यास, पौराणिक कथाएं एवं कथेतर साहित्य |
प्रमुख पुरस्कार- पद्म विभूषण, #साहित्यअकादमी
पुरस्कार- एसी मेंसन मेडल |
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *