लखनऊ डेस्क/ अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हाजिर होने लखनऊ पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं से सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात करने वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे | लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में इस समय लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के साथ ही साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती, विनय कटियार, विष्णु हरि डालमिया मौजूद हैं |
इसके अलावा रामविलास वेदांती, महंत नृत्य गोपाल दास, धर्मदास भी पहुंच चुके हैं| उनके साथ चम्पत राय, बैकुंठ लाल शर्मा, सतीश प्रधान भी सीबीआई कोर्ट में पेश होने की तैयारी कर रहे हैं | इस दौरान सीएम योगी ने सभी नेताओं से मुलाकात की| योगी के साथ ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व सांसद लालजी टंडन भी वीवीआईपी पहुंचे| करीब आधे घंटे मुलाकात करने के बाद सीएम योगी वीवीआईपी गेस्ट हाउस से रवाना हो गए| इसके बाद सभी नेता सीबीआई कोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं|
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और विष्णु हरि डालमिया पर आरोप तय करेगी| कल्याण सिंह को राज्यपाल रहने तक छूट है| उधर राम विलास वेदांती ने कहा, मैंने 6 दिसंबर 1992 को खंडहर मंदिर को तुड़वाया है| वहां कोई मस्जिद थी ही नहीं, वहां न कुआं था| वहां देवी-देवताओं के चिन्ह मौजूद थे| उन्होंने कहा, आडवाणी जी निर्दोष हैं| उन्होंने लोगों से कहा था कि ढांचे से नीचे आ जाइए| वेदांती ने कहा, हमने कारसेवकों को ललकार कर ढांचा ध्वस्त करवाया| कारसेवकों को लगा कि जब तक ढांचा नहीं गिरेगा भव्य मंदिर नहीं बन पाएगा|