State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में चीफ इंजीनियर काजिम अली हटाये गए

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में चीफ इंजीनियर काजिम अली हटाये गए

लखनऊ डेस्क/ राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले मामले में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर काजिम अली पर गाज गिरी है| सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने काजिम अली को हटा दिया है| बता दें इससे पहले सहायक अभियंता अनिल यादव को पहले ही हटाया जा चुका है| समिति की जांच रिपोर्ट के बाद काजिम अली पर कार्रवाई की गई है| सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के मुताबिक अन्य दोषी अधिकारीयों पर भी कार्रवाई की जाएगी | बता दें अखिलेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजैक्ट गोमती रिवर फ्रंट मामले में योगी सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करने की तैयारी में है| माना जा रहा है कि जांच के लिए गठित समिति 15 जून तक सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है|

इस बीच गोमती रिवर फ्रंट के लिए फ्रांस से मंगाया गया 42 करोड़ का फव्वारा योगी सरकार के गले की फांस बना हुआ है| इस फव्वारे को रेलवे से छुड़ाने के लिए 10 करोड़ों रुपए खर्च किए जाने हैं| इस संबंध में आगरा में प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट घोटाला भ्रष्टाचार की जननी है| घोटाले की न्यायिक जांच पूरी हो चुकी है| मामले में रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है| उन्होंने कहा कि फ्रांस से मंगाया गया 42 करोड़ का फव्वारा कानपुर स्टेशन पर रखा हुआ है| इस फव्वारे को छुड़ाने के लिए यूपी सरकार को रेलवे को 10 करोड़ रुपए देने हैं| अगर ऐसा नहीं हुआ तो रेलवे इस फव्वारे को नीलाम कर देगा और यूपी सरकार के करोड़ों रुपए, जो पहले ही खर्च किए जा चुके हैं, डूब जाएंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *