Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

समर्थन जुटाने के लिए कोविंद ने शुरू किये राष्ट्रव्यापी दौरे

समर्थन जुटाने के लिए कोविंद ने शुरू किये राष्ट्रव्यापी दौरे

लखनऊ डेस्क/ राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरूआत करते हुए राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने आज उत्तर प्रदेश के भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगा| कोविंद के साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव भी लखनउ आये| वे अमौसी हवाई अडडे से सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने राजग के सांसदों विधायकों से मुलाकात की| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने 71 वर्षीय कोविंद का हवाई अड्डे पर स्वागत किया|

मुख्यमंत्री आवास पर कोविंद ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती और गडकरी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात की | सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पहली बार हम सबको सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति हमारा राष्ट्रपति होगा विपक्षी दलों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है | करीब 62 फीसदी से अधिक मतों का समर्थन होने के कारण कोविंद का अगला राष्ट्रपति बनना लगभग तय है| भाजपा और राजग के उसके सहयोगी दलों के अलावा टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, बीजद और जदयू ने कोविंद के समर्थन का ऐलान किया है |

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है . मतगणना 20 जुलाई को होगी | कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में नयी दिल्ली में 23 जून को नामांकन पत्र भरा था | निर्वाचित होने पर कोविंद दूसरे दलित नेता होंगे, जो देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान होंगे | इससे पहले के आर नारायणन देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *