रायबरेली डेस्क/ यूपी के रायबरेली में ग्राम प्रधान पर फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों की गाड़ी में आग लग गई जिस वजह से 5 बदमाश जिंदा जल गए। पुलिस के मुताबिक, बदमाश की गाड़ी बिजली के खंभे के से जा टकराई। खंभे से टकराते ही गाड़ी में आग लग गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, यहां के प्रधान राजा यादव के घर पर सोमवार देर रात स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। बदमाश स्कॉर्पियो में बैठकर भागने लगे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। खंभे से टकराते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई और उसमें बैठे पांच बदमाशों की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर एसपी ने मौके का मुआयना किया। घटना के बाद से ग्राम प्रधान का परिवार गांव से लापता है।
एसपी गौरव सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान पर हमले के आरोपित हादसे के शिकार हुए हैं। गांव में प्रधान के घर पर सोमवार रात दो पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पंचायत हो रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष आक्रोशित हो गए और एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे। अभी इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं, सीओ डलमऊ श्याम प्रकाश उपाध्याय ने बताया, बताया जाता है कि सभी मृतक गांव में फायरिंग करके भाग रहे थे, तभी कुछ लोंगो ने उन्हें दौड़ा लिया। फायरिंग के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर बिली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई। अभी मरने वालों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।