यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह में दशकों से ईद के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मुसलमानों को बधाई देने की परंपरा बनी हुई थी जो कि इस साल टूट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को परंपरा के हिसाब से ईदगाह ईद की बधाई देने के लिए जाना था लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे और उन्होंने अपने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को मुबारकबाद देने के लिए ऐशबाग भेज दिया। ऐशबाग में करीब 5 लाख लोग ईद के मौके पर एक साथ नमाज पढ़ते हैं जिसका अपना ही एक इतिहास रहा है। ईद के मौके पर दिनेश शर्मा के अलावा पूर्व लखनऊ मेयर, राज्य गवर्नर राम नाइक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यहां पहुंचे थे।
इस त्यौहार पर अखिलेश यादव ने योगी और मोदी सरकार दोनों पर ही जमकर निशाना साधा। पहले तो अखिलेश ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईद के मौके पर कोई मुख्यमंत्री नहीं आया तो क्या हुआ। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन देखिए हम हटाए गए मुख्यमंत्री तो आ गए। हम ईद के त्यौहार पर सभी को मुबारकबाद देते हैं। यहां पर अखिलेश ने सैवइंया भी खाई और साथ ही बच्चों को ईदी भी दी। एक छोटे से बच्चे को ईदी देते समय भी अखिलेश मोदी सरकार पर हमला करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने मोदी पर ऐसा ताना मारा कि वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे।
ईदी देते समय अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देखो हम दो हजार रुपए से ज्यादा की ईदी नहीं दे सकते हैं, वरना ब्लैकमनी हो जाएगा और मोदी सरकार पकड़ लेगी। बच्चे से अखिलेश ने कहा कि हम तुम्हें दो हजार रुपए से ज्यादा दे नहीं सकते और तुम ले नहीं सकते, वरना लेने वाले पर भी केस होगा और देने वाले यानि कि हम पर भी केस होगा। वहीं दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यग गंगा-जमना तहजीब है, एक तरफ रामलीला है तो दूसरी तरफ ईदगाह है। अली और बजरंग बली को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं तो देश और प्रदेश का विकास अपने आप ही हो जाता है।