लखनऊ डेस्क/ यूपी बोर्ड ने स्कूलों को मान्यता देने के लिए सीसीटीवी और बायोमेट्रिक मशीन को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही अब मान्यता के लिए स्कूल संचालकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 17 जून को जारी अधिसूचना में मान्यता की शर्तों में कई संशोधन किए गए हैं।
– यूपी बोर्ड स्कूल के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी और प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन का स्थलीय निरीक्षण भी करवाएगा।
– इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में टीम गठित की जाएगी। इस टीम में संबंधित तहसील के एसडीएम और जिले के राजकीय इंटर कॉलेज या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सदस्य होंगे।
– जिस वर्ष से हाईस्कूल या इंटर की कक्षाओं का संचालन होना है उसके पहले वर्ष में 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विलंब शुल्क के साथ एक से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 31 अक्तूबर के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
– इससे पहले 31 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ और 31 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा किए जाते थे।