State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

देश की प्रगति के लिए देशभक्त आगे आएं

देश की प्रगति के लिए देशभक्त आगे आएं

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वोट बैंक की चिंता करने वाले लोग इजरायल की यात्रा नहीं करना चाहते थे बल्कि उनमें अमेरिका जाने की उत्सुकता रहती थी लेकिन अब देश की चिंता करने वाले लोग सरकार में आए हैं इसलिए देश की प्रगति की चिंता की जा रही है|

योगी ने यहां उदय माहूरकर लिखित पुस्तक ‘मार्चिंग विद ए बिलियन : एनालाइजिंग नरेन्द्र मोदी गवर्नमेण्ट ऐट मिड टर्म’ का लोकार्पण करते हुए कहा,’… सभी पिछले दिनों से प्रधानमंत्री की अमेरिका और इजराइल यात्रा के बारे देख रहे हैं. पहले से भारत के राजनेताओं में अमेरिका जाने की उत्सुकता रहती थी लेकिन कोई इजराइल की यात्रा नहीं करना चाहता था| सबको अपने अपने वोट बैंक की चिंता रहती थी| (लेकिन) देश की चिंता करनेवाले लोग अब सरकार में आए हैं इसलिए अब देश की प्रगति की चिंता की जा रही है|’

उन्होंने कहा, ‘भगवाकरण का आरोप लगाने वाले वे लोग हैं जो सुबह के सूरज की लालिमा नहीं देख पाते है क्योंकि हम पर आरोप लगाने वालों की सुबह दोपहर में होती हैं | ऐसे लोगों की परवाह करने से देश प्रगति नहीं करता है बल्कि देश के विकास के लिए जो रंग चाहिए वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है|’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *