पटना डेस्क/ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की विधायक दल की सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे | पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर हुई बैठक में कई अहम मुददों पर भी चर्चा हुई| बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता और राज्य सरकार में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने मीडिया को बताया कि बैठक में राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई| उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बदले की भावना से लालू यादव के परिवार पर सीबीआई के छापे मारे हैं| उन्होंने कहा कि लालू यादव को पहले भी परेशान किया गया था| उन्होंने बताया कि छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की चुप्पी पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई|
अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई कर केंद्र बिहार सरकार को अस्थिर करने की तैयारी कर रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद यह पार्टी के विधायक दल की पहली बैठक है| लालू यादव के परिवार पर जांच एजेंसियों के बढ़ते शिकंजे के बाद विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है| राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद यह पार्टी के विधायक दल की पहली बैठक है| लालू यादव के परिवार पर जांच एजेंसियों के बढ़ते शिकंजे के बाद विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है|
शनिवार रात को ही उन्होंने वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी को अपने आवास पर बुलाया था| अब्दुल बारी सिद्दिकी या मुद्रिका सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है| इसके अलावा बैठक में आगे की रणनीति और 27 अगस्त की रैली की तैयारियों पर भी चर्चा होगी| हालांकि राजद ने भाजपा की तरफ से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को खरिज कर दिया है| राजद ने भाजपा की इस मांग पर तर्क दिया कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर अयोध्या मामले में चार्जशीट हो चुकी है, लिहाजा केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से पहले उनका इस्तीफा लेना चाहिए|