State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बजरंग दल ने आतंकियों को ललकारा, और दिया केंद्र को अल्टीमेटम

बजरंग दल ने आतंकियों को ललकारा, और दिया केंद्र को अल्टीमेटम

आगरा डेस्क/ आगरा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन में इस हमले का बदला नहीं लिया गया तो वे खुद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कानून अपने हाथ में ले लेंगे|

बजरंग दल के नेता गोविंद पराशर हाथ में पिस्टल लहराते हुए कहा, “ हम भारत सरकार को बता देना चाहते हैं कि अगर 15 दिन के भीतर अमरनाथ आतंकी हमले का बदला नहीं लिया गया तो हम लोग श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कानून पाने हाथ में ले लेंगे|”

पराशर ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा करे| अगर वह सक्षम नहीं है तो हम खुद उनकी सुरक्षा करेंगे| उन्होंने कहा कि आगरा से युवा श्रीनगर जाएगा और उनकी सुरक्षा करेगा| इससे पहले बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पिस्टल, राइफल और तलवार लेकर उग्र प्रदर्शन किया| बता दें गोविंद पराशर वही जिन्होंने जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह के सिर पर एक लाख का इनाम घोषित किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *