State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूनिवर्सिटी बनाई है नाच घर-शराबखाना–खाना नहीं बनाया : आज़म

यूनिवर्सिटी बनाई है नाच घर-शराबखाना--खाना नहीं बनाया : आज़म

लखनऊ डेस्क/ राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग हो रही है। वोट डालने के लिए सपा के सीनियर लीडर आजम खान भी पहुंचे। आजम ने यहां कहा सभी विधायक समाजवादी पार्टी का आदेश मानेंगे, उम्मीद है कि कोई क्रॉस वोटिंग जैसा घटिया का नहीं करेगा। सपा के विधायक कम हैं लेकिन उनके पास चरित्र है। वहीं, आजम ने गोहत्या के नाम पर लोगों को मारने वालों पर तंज कसते हुए कहा- मारने वालों को भारत रत्न मिलने वाला है।

आजम ने विधानसभा में एक्सप्लोसिव मिलने पर बोले- अपोजिशन की चेयर के नीचे ये मिल रहा है। इतना सा भी अपोजिशन नहीं रहेगा तो क्या रहेगा देश में। कौन देगा जवाब इसका, 125 करोड़ लोग, नहीं। जो देश चला रहे हैं वो जवाब देंगे, जो प्रदेश चला रहे वो जवाब देंगे। आजम ने विधानसभा के सीसीटीवी खराब होने के सवाल पर कहा- ”मैं जवाब दूंगा इसका? सरकार जवाब देगी। जो कुछ पहले की सरकार में था उसे बर्बाद न करें, वैसा ही रहने दें। सिर्फ हमारे काम को मेंटेन कर लें तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। छोटी लकीर को मिटाया नहीं जाता, उसके ऊपर बड़ी लकीर खींची जाती है।

जौहर विश्वविद्यालय पर सीबीआई जांच को लेकर आजम ने कहा- अरे स्कूल बनाया है, यूनिवर्सिटी बनाई है। नाचघर, शराब खाना, रंडी खाना थोड़े बनाया है। गोहत्या को लेकर लोगों के मारे जाने पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा- ”इसमें क्या गलत दिख रहा है। मारने वालों को भारत रत्न मिलने वाला है। इससे ज्यादा पुण्य का काम क्या होगा कि बेगुनाहों को मारा जाए। इससे ज्यादा नेक काम और क्या होगा। सन 47 में बापू ने कहा था, पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण सब बराबर होंगे। सब हिंदुस्तानी होंगे। तब पाकिस्तान जाते हुए मुसलमानों के कदम रुक गए थे। यही तो वादा किया था नेहरू जी ने सरदार पटेल ने। मुसलमान तो जा रहे थे, उन्हें रोका गया और वे रुक गए। इसलिए कि ये संविधान और कानून का देश होगा। उन्हें नहीं मालूम था कि उनके साथ ऐसा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *