लखनऊ/नई दिल्ली/ पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के सभी सांसदों को नाश्ते के लिए अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर बुलाया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने सांसदों से सरकार के साथ मिलकर विकास कराने की बात कही। पीएम ने केंद्र की योजनाओं और योगी सरकार के कामकाज पर उनका फीडबैक भी लिया। साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। मोदी ने यूपी सरकार के साथ समन्वय पर जोर दिया। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और अरुण जेटली भी मौजूद रहे।
इससे पहले बीते मार्च महीने में पीएम मोदी ने यूपी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य के सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। कहा जाता है कि उस समय मोदी ने सांसदों की पीठ थपथपाई थी और ऐसे ही मेहनत करते रहने को कहा था। पीएम ने कहा था कि सांसद ऐसे ही अच्छे काम करना जारी रखें।
इस दौरान पीएम ने सांसदों के साथ अपने राजनीतिक सफर के पुराने किस्से भी साझा किए थे और सांसदों को सदन में रहने की नसीहत भी दी थी। मोदी ने सांसदों को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की भी सलाह दी थी। पीएम मोदी ने राज्य के सभी सांसदों को अपने-अपने इलाके से ज्यादा से ज्यादा बीजेपी कैंडिडेट्स की जीत सुनिश्चित करने को कहा था। इसी का परिणाम था कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी।