State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी : मायावती

बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी : मायावती

यूपी डेस्क/ राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती अब यूपी में संगठन को मजबूत करते के लिए 18 सितंबर 2017 से 18 जून 2018 तक यूपी में रैली करेंगी| वहीं वो पार्टी के नेताओं और लोगों से मुलाकात करेंगी | इसी लिहाज से उन्होंने रविवार को द‍िल्ली में पार्टी नेताओं और जोनल को-ऑर्डिनेटर्स की बैठक बुलाई| बता दें, संसद के इसी मानसून सेशन में दलित अत्याचार के मुद्दे पर राज्यसभा में न बोलने देने का आरोप लगाते हुए मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था|

मायावती हर महीने की 18 तारीख को दो मंडलों में एक रैली करेंगी| इसी दिन वे उस इलाके के अहम नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग से मुलाकात करेंगी| सूत्रों की मानें तो मायावती की पहली रैली मेरठ-सहारनपुर में होगी| बैठक के दौरान बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने 18 तारीख इसलिए चुना है क्योंकि 18 जुलाई को ही मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था| वहीं बीएसपी के हर कार्यकर्ता को वो दिन नहीं भूलना चाहिए | मायावती ने कहा कि बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, दलित विरोधी पार्टी है| बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *