लखनऊ डेस्क/ टीसीएस लखनऊ को शहर से जाने से रोकने के लिए कर्मचारियों को अब सिर्फ यूपी सरकार से ही उम्मीद है। इसके लिए कर्मचारी बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। महिला कर्मचारी इस दौरान योगी को राखी भेंट कर उनसे टीसीएस को लखनऊ में रोकने की अपील करेंगी। महिला कर्मचारियों ने योगी के लिए रक्षाबंधन का एक कार्ड भी तैयार किया है। उनका मानना है कि योगी उनकी इस भावनात्मक अपील को ठुकरा नहीं पाएंगे और जरूर मदद करेंगे।
हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर भी कार्यकर्ताओं ने ये मुद्दा उठाया था, जिस पर शाह ने सरकार को टीसीएस के सीईओ से 31 जुलाई को मुलाकात करने का निर्देश दिया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। टीसीएस को बचाने के लिए कर्मचारी जहां प्रदर्शन से लेकर सरकार से गुजारिश करने तक सबकुछ कर रहे हैं। वहीं, कंपनी ने काम समेटने का पूरा मन बना लिया है। स्टॉफ को दिसंबर तक सारे प्रोजेक्ट्स पूरे करने का आदेश दिया जा चुका है। टीसीएस कर्मचारियों की सीएम से ये मुलाकात इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पांच को योगी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।