State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भाजपा सरकार हत्यारी है : राजबब्बर

भाजपा सरकार हत्यारी है : राजबब्बर

लखनऊ डेस्क/ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में आरोप लगाया कि बच्चों की मौत नहीं हुई, उनकी हत्या हुई है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हत्यारी है । उत्तर प्रदेश सरकार पर नरसंहार का मुकदमा चलना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश की जनता सामने आए, सड़क पर उतरे, नाकाबिल सीएम का विरोध करे ।

उन्होंने कहा कि योगी कह रहे हैं कि जांच समित गठित की गई है। वह पूछना चाहते हैं कि ये किस बात की जांच की जा रही है? सरकार तो अपने फैसले में पहले ही कह चुकी है कि ये मौतें ऑक्सीजन की वजह से नहीं हुईं। राजबब्बर ने कहा कि मैं योगी के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर गया, वे यहीं से कई बार सांसद रहे । अब वे मुख्यमंत्री हैं लेकिन लगता ही नहीं कि ये उनका क्षेत्र है।

राजब्बर ने कहा कि वह हत्यारी सरकार से पूछना चाहते हैं कि अभी कितने और बच्चे मरेंगे? उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हुआ ये हत्याकांड शर्मनाक है। इसलिए शर्मनाक है कि घटना के 48 घंटे पहले मुख्यमंत्री अस्पताल आए थे, यहां के अफसरों-डॉक्टरों के साथ चाय पी रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *