यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश एटीएस ने चौबीस घंटे के अंदर राजधानी लखनऊ और पड़ोस के जिले उन्नाव से बब्बर खालसा के 2 दुर्दांत सदस्यों को गिरफ्तार किया है । बुधवार को यूपी एटीएस ने लखनऊ के ऐशबाग से बब्बर खालसा के बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया । एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी। बलवंत सिंह पंजाब के नवा शहर के थाना मुकंदपुर से वांछित है। उसके ऊपर बब्बर खालसा के सदस्य होने का आरोप है। मामले में पंजाब पुलिस इसे ट्रांजिट रिमांड लेगी और फिर संबंधित न्यायालय में पेश करेगी।
बलवंत सिंह की गिरफ्तारी के चौबीस घंटे के अंदर ही यूपी एटीएस ने गुरुवार को बब्बर खालसा के दुर्दांत सदस्य जसवंत सिंह उर्फ काला को उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया। आईजी असीम अरुण ने बताया कि जसवंत सिंह उर्फ काला पंजाब के मुख्तसर का रहने वाला है। उसे उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र स्थित भल्ला फार्म हाउस पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी पर एडिशनल एसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में एटीएस टीम ने जसवंत सिंह उर्फ काला की गिरफ्तारी की।
जसवंत सिंह उर्फ काला के खिलाफ पंजाब सहित अन्य राज्यों कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2016 में थाना हनुमानगढ़ राजस्थान से हत्या, वर्ष 2016 में थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट पंजाब में हत्या, वर्ष 2017 में थाना मुकंदपुर नवांशहर पंजाब से समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम का मामला प्रमुख है। पूछताछ में जसवंत सिंह ने बताया कि 2005 में यह पंजाब के मुख़्तसर से आर्म्स एक्ट और अन्य आरोप में जेल जा चुका है। 2008 में यह दिल्ली के मोदी कॉलोनी से आर्म्स एक्ट एवं देशद्रोह मामले में जेल जा चुका है ।