लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुवार को केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे दुखी किसान, व्यापारी और मुसलमान है। शिवपाल ने कहा कि सारे देश के किसान आज दहशत में हैं। उनमें खौफ का माहौल है। शिवपाल ने कहा कि वे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के तहत सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।
गोरखपुर के बी’आरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत पर मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि यह बहुत दुखद है। पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इसकी जांच होने चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी में चल रहे तकरार पर उन्होंने कहा कि वे अभी भी पार्टी में हैं और नेताजी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि वे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे और गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को इटावा में शिवपाल यादव ने मुलयम सिंह की उपस्थिति में भतीजे अखिलेश पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अगर नेताजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया होता तो लोक सभा और विधानसभा चुनाव में हार नहीं मिलती. हालांकि इस दौरान मुलायम सिंह चुप्पी साधे रहे।