कानपुर डेस्क/ पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। उपचुनाव पर कहा कि जिला प्रशासन को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए।
शिवपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार को सोचना चाहिए कि जनता की उम्मीद को न तोड़े। नहीं तो जनता अर्श से फर्श पर ला देती है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के लिए कहा कि जिला प्रशासन व सरकार को निष्पक्ष काम करना चाहिए। इसमें भेदभाव नहीं करना चाहिए।
सपा नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने छह माह तक सरकार के खिलाफ न बोलने की बात कही थी। लेकिन अब बोलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने सरकार बनाई थी। उस उम्मीद पर बीजेपी सरकार खरी नहीं उतर रही है। कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है।
शिवपाल औरैया में कुंअर उमेंद्र सिंह इंटर कालेज मुगरिहा लहरापुर में उमेंद्र सिंह की आठवीं पुण्यतिथि उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे ।