लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके ‘लखनऊ मेट्रो के शुभारंभ से पहले कुछ फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे।
अखिलेश ने 1 दिसम्बर 2016 को ट्रेन डिपो का लोकार्पण और ट्रायल रन का शुभारम्भ किया था। लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो है जो रिकॉर्ड कम समय में बनकर तैयार हुई है। इस पर 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया है। लखनऊवालों के लिए मेट्रो का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। शिक्षक दिवस के खास मौके पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी 11.30 बजे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।
इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी मंत्री मेट्रो की पहली सवारी भी बनेंगें। हालांकि आमजन के लखनऊ मेट्रो का सफ़र बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा।