नई दिल्ली डेस्क/ केंद्र सरकार के खिलाफ ‘अधिकारों की लड़ाई’ लड़ रही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ‘आप’ की अर्जी पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ‘आप’ सरकार हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करे।
आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र के साथ अधिकारों के टकराव को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वहीं दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में भी अर्जी दायर की थी। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट ने अपना फैसला भी सुरक्षित रख लिया है। अभी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया भी नहीं था कि ‘आप’ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ‘आप’ सरकार को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहकर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से साफ कहा है कि हाईकोर्ट के पास अपनी शक्तियां हैं, पहले उसका आदेश आने दें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि पहले दिल्ली सरकार ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने गई थी और अब वह हाईकोर्ट की सुनवाई से असंतुष्ट होकर उसको चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट आई है। यह नियमों के खिलाफ है। –